ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 18 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 19 मार्च को दूसरा क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टरफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट और दूरदर्शन पर किया जायेगा।
भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों की बात करे तो भारतीय टीम जहाँ अभी तक ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची है, वंही बांग्लादेश की संघर्ष करते हुए बड़ा उलटफेर करके क्वार्टरफाइनल में पहुंची है। भारत कल बांग्लादेश को हराकर वर्ल्डकप के ख़िताब को फिर से बचाने के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी तो बांग्लादेश भी यही चाहेगा की भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे और अपने वर्ल्डकप जीतने की उम्मीद को कायम रखे। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है :-
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अराफात सनी