मुंबई, 19 नवंबर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे संस्करण में आज खेले गए अपने 12वें मैच में मुम्बई सिटी एफसी ने अपने मार्क खिलाड़ी डिएगो फोर्लान के हैट्रिक की बदौलत घरेलू दर्शकों के सामने केरला ब्लास्टर्स एफसी को 5-0 से करारी मात दे दी।
इस जीत के साथ मुंबई ने अंकतालिका में 19 अंक लेकर शीर्ष पर कब्जा जमाया। फोर्लान ने मैच शुरू होने के 14 मिनट के अंदर दो गोल कर डाले और मुंबई ने मैच को लेकर अपना रुख साफ कर दिया।
लगातार दो जीत दर्ज कर मुंबई पहुंची केरल की टीम मुंबई की अपेक्षा कहीं अधिक समय तक गेंद पर कब्जा जमाए रखने में सफल रही, लेकिन आक्रमण के मामले में बुरी तरह चूक गई। फोर्लान ने पांचवें और 14वें मिनट में गोल कर मध्यांतर तक अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी, जिसे मध्यांतर के बाद 63वें मिनट में 3-0 भी फोर्लान ने ही किया और अपनी हैट्रिक भी पूरी की। ओटाक्लियो आल्व्स ने 69वें और लूसियान गोइयान ने 73वें मिनट में एक-एक गोल और कर केरल को 0-5 से शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।