कैनबरा 24 फरवरी (वीएनआई) पिछले 20 मैचों में एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 मे कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, गेल ने कैनबरा में खेले जा रहे विश्व कप मुक़ाबले में ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ ऐसी आतिशी पारी खेली, कि क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बन गए.गेल ने तेंदई चतारा की गेंद पर चौका जड़ा और विश्व कप इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही उन्होने अपने उन आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया जो उन्हे रिटायर हो जाने की सलाह दे रहे थे
गौर तलब है कि 28 जून 2013 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ किंगस्टन में 109 रन की बारी के बाद गल ने एक शतक भी नही लगाया, इस विश्व कप मे 21 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए तब कैरेबियाई टीम के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, \"गेल आउट, वह एक रन भी नहीं बना सकते. उन्हें रिटायर कर देना चाहिए. कोई खिलाड़ी लगातार असफल रहते हुए भी केवल अपने बड़े नाम के कारण टीम में नहीं बना रह सकता.\"इसी ट्वीट को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून द्वारा रीट्वीट कर दिया, हालांकि इसके बाद डब्ल्यूआईपीए ने अपनी नाराजगी जताई थी. डब्ल्यूआईपीए के अध्यक्ष वावेल हाइंड्स ने कहा, \"हम डब्ल्यूआईसीबी के किसी अधिकारी द्वारा किए गए ऐसे व्यवहार की निंदा करते हैं. हमने बोर्ड अध्यक्ष से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है.\"
वर्ल्ड कप के इस 15वें मुकाबले गेल ने अपनी तूफानी पारी मे 147 गेंदों पर 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाएऔर मैच की अंतिम गेंद पर आउट हुए.
उल्लेखनीय है कि कि गेल ने एकदीवसीय क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली, वह एकदीवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा वनडे में दोहरे शतक जड़ चुके हैं, गेल ने ज़िम्बॉब्वे के सीन विलियम्स की गेंद पर छक्का जड़कर विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.गेल ने मार्लन सैमुअल्स (133) के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 372 रन की साझेदारी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली की जोड़ी के नाम था. वेस्ट इंडीज़ की टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे के पूरी टीम 44.3 ओवर में 289 रन बनाकर सिमट गयी और वेस्टइंडीज ने यह मैच डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार 73 रन से जीत लिया.