नई दिल्ली.11 दिसंबर ( वीएनआई) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक ठोकना एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, और यह कम ही बल्लेबाजों के लिए संभव हो पाया है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम को पाना बहुत कठिन होता है। डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे ्धुरंधरों ने दो-दो तीन शतक लगाए हैं, और कुल मिलाकर 32 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाया गया है।
जहां क्रिकेट के कई बड़े बल्लेबाजों के करियर में तीन शतक कभी सम्भव नहीं ्हो पाया , वहीं चार महान बल्लेबाजों ने दो-दो बार यह कमाल किया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, लारा के साथी क्रिस गेल और भारत के वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं।
कुल आठ देशों के बल्लेबाज ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक बनाने में सफल रहे हैं। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया इस मामले में सबसे ऊपर है, जबकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सबसे नीचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कुल आठ बार तीन शतक बनाए हैं। इनमें डॉन ब्रैडमैन (2), बॉब सिम्पसन (1), बॉब कौपर (1), मार्क टेलर (1), मैथ्यू हेडन (1), माइकल क्लार्क (1) और डेविड वॉर्नर (1) शामिल हैं।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों ने भी छह-छह बार तीन शतक बनाए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (2), क्रिस गेल (2), गैरी सोबर्स (1) और लॉरेंस रोवे (1) ने यह कमाल किया है, जबकि इंग्लैंड के लिए एंडी सैंडम (1), वैली हैमंड (1), लेन हटन (1), जॉन एरिच (1), ग्राहम गूच (1) और हैरी ब्रूक (1) ने तीन शतक जमाए हैं।
इस सूची में भारत और पाकिस्तान का स्थान भी गौरतलब है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को सबसे ज्यादा तोड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!