नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) पूरे देश में आज धूम-धाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। इस मौके पर देशभर और दुनिया के श्रीकृष्ण मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया है।
राष्ट्रपति ने लिखा, जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद हमारे जीवन में हमेशा खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!' वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जन्माष्टमी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मनाई। यहां उन्होंने भगवान कृष्ण की आरती भी की। इस दौरान हजारों श्रद्धालु भी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।
No comments found. Be a first comment here!