नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन आज राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते एकबार फिर तीन तलाक बिल के मामले पर एनडीए को मायूसी ही हाथ लगी और ये बिल राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका।
गौरतलब है 18 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र आज समाप्त हो गया। मानसून सत्र की शुरूआत मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से हुई थी तो राफेल का मुद्दा भी इस सत्र में छाया रहा। वहीं, इस सत्र के दौरान राज्यसभा को हरिवंश नारायण सिंह के रूप में नया उपसभापति मिला। लेकिन सरकार के लिए सबसे बड़ा झटका रहा तीन तलाक बिल रहा जोकि राज्यसभा में आम सहमति न बन पाने के कारण पेश नहीं किया जा सका।
राफेल डील को लेकर मॉनसून सत्र के आखिरी दिन आज कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया और राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी बनाए जाने की मांग की। सोनिया गांधी भी विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं। वहीं हंगामे के कारण बार-बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना भी पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!