नई दिल्ली, 15 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सार्क देशों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि मिलकर लड़ना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं इतने कम वक्त में इस चर्चा में शामिल होने के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं खासकर पीएम ओली का शुक्रिया अदा करता हूं, जो सर्जरी के तुरंत बाद हमारे साथ चर्चा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जैसा कि हम जानते हैं कोविड-19 को हाल ही में महामारी घोषित किया गया है। हमारे क्षेत्र में अब तक लगभग 150 केस सामने आए हैं, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, जब हम चुनौती का सामना कर रहे हैं, मैं आपको इस वायरस के फैलने को लेकर भारत के अनुभव के बारे में बताना चाहता हूं। 'तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं' यही हमारे मार्गदर्शन का मंत्र है। उन्होंने आगे सार्क देशों से कहा कि, हमने विदेशों से 1400 भारतीयों को बाहर निकाला है। इसके साथ ही पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों की भी हमने मदद की है। चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, हमने विदेशों से 1400 भारतीयों को बाहर निकाला है। इसके साथ ही पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों की भी हमने मदद की है। चर्चा के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि, चीन, अमेरिका या फिर ईरान आदि की चीजें हमारे लिए उपयुक्त नहीं हैं।गौरतलब है जिसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!