पटना, 11 नवंबर, (वीएनआई) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चार्टर्ड प्लेन में अपना जन्मदिन मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वहीं जेडीयू ने आरजेडी नेता पर तीखा हमला बोला है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी इन तस्वीरों में प्लेन के अंदर बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं। इन वायरल हुई तस्वीरों में तेजस्वी के साथ उनके करीबी संजय यादव और मणि यादव भी दिख रहे हैं, तो साथ ही विमान में तेजस्वी के साथ लालू प्रसाद के विश्वासपात्र भोला यादव भी हैं। एक तस्वीर में तेजस्वी केक काटते नजर आ रहे है, जबकि अन्य तस्वीरों में कुछ खाते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के वायरल होने पर जेडीयू नेता डॉक्टर अजय आलोक ने कहा कि समाजवाद अब परिवारवाद के रास्ते भौतिकवाद बन गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने भाई तेज प्रताप को भी साथ रखना चाहिए था।
No comments found. Be a first comment here!