नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई की हिरासत में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिबंदरम की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
दिल्ली की हाईकोर्ट ने इससे पहले पी चिदंबरम की अग्रिम याचिका को खारिज कर दिया था ,जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम ने याचिका दायर की थी, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पी चिदंबरम की याचिका पर जस्टिस आर भानुमति, एएस बोपन्ना की बेंच सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंरम को ईडी द्वारा गिरफ्तारी से सोमवार तक के लिए राहत दी थी। लेकिन बड़ी बात ये है कि इससे चिदंबरम को कोई खास राहत नहीं मिली क्योंकि वह पहले से ही वह सीबीआई की गिरफ्त में हैं। वहीं पी चिदंबरम में सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि उनके मौलिक अधिकार का हनन हुआ है। संविधान द्वारा मौलिक अधिकार के तहत आर्टिकल 21 का हनन हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!