नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना और भाजपा के रिश्तों में आई दरार के बाद आज मोदी सरकार में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।
दक्षिणी मुंबई से केंद्र में बाहरी उद्योग मंत्री सावंत ने ट्वीट कर लिखा, शिवसेना का पक्ष सत्य के साथ है। ऐसे खराब माहौल में दिल्ली की सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं और आज 11 बजे प्रेस के सामने अपना पक्ष रखूंगा।
गौरतलब है शिवसेना के इस नए दांव को महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं एनसीपी ने महाराष्ट्र में गठबंधन से पहले शिवसेना के सामने एनडीए से अलग होने की शर्त रखी है।
No comments found. Be a first comment here!