मुंबई, 01 जुलाई, (वीएनआई) महाराष्ट्र में बीते काफी दिनों से जारी सियासी संग्राम राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बनने के साथ थम सा गया है, लेकिन सरकार बदलते ही महाविकास अघाड़ी सरकार के अगुवा रहे शरद पवार को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला है। जिन्होंने गुरुवार शाम राजभवन में सीएम पद की शपथ ग्रहण की।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आयकर विभाग का नोटिस मिलने पर उन्होने तंज कसते हुए कहा कि 'हां मेरे पास लवलेटर आया है'। गौरतलब है आयकर विभाग ने शरद पवार को साल 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों से संबधित मामले में नोटिस भेजा है।
वहीं बीते गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के नए उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण होना है।
No comments found. Be a first comment here!