नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मामले पर एक याचिका पर सुनवाई होगी, मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी।
एक जानकारी के अनुसार एक हिंदू याचिकाकर्ता ने इस मसले में मध्यस्थता प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए कहा था कि इसका कोई परिणाम नहीं निकला है, उन्होंने इस मामले की फिर से सुनवाई करने की मांग की थी, आज उसी मांग पर सुबह 10.30 पर सुनवाई होगी। पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने मध्यस्थता मे कोई ठोस प्रगति न होने की बात कहते हुए कोर्ट से मुख्य मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि मध्यस्थता समिति को बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए और 15 अगस्त तक का समय दिया गया है, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ ने मार्च के पहले हफ्ते में मध्यस्थता कमेटी को सभी पक्षों के साथ बातचीत कर इस मसले का दोस्ताना हल निकालने के लिए आठ हफ्ते दिए थे।
No comments found. Be a first comment here!