नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) लॉकडाउन खत्म होने के बाद से देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी सरकार के दावों पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत गलत रेस जीतने के रास्ते पर है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक ग्राफ शेयर कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। इस ग्राफ में लॉकडाउन के चारों चरण के कोरोना के आंकड़े हैं। वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिखाया है कि कैसे भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ा और चीन जैसे कई देश पीछे छूट गए। साथ ही वीउन्होंने लिखा कि भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है। अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण का परिणाम एक भयावह त्रासदी है।
गौरतलब है अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं, जहां पर एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकिकेंद्र सरकार का दावा है कि लॉकडाउन की वजह से स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन कांग्रेस इन दावों को खारिज कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!