लखनऊ/रायबरेली, 2 नवम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में एनटीपीसी के संयंत्र में बुधवार शाम को बॉयलर फटने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत व 100 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना से आहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह ऊंचाहार पहुंचे। उन्होंने रायबरेली जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से भी मुलाकात की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से रायबरेली के ऊंचाहार पहुंचे। इस मौके पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है। वह पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर हैं। इधर, एनटीपीसी प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इसमें घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। यह जानकारी एनटीपीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (मीडिया एंड कम्युनिकेशन) राजेश मल्होत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने घटना के तत्काल बाद राहत व बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर जरूरी कदम उठाए हैं। एनटीपीसी प्रबंधन इस घटना के पीड़ितों व उनके परिवार के साथ खड़ा है।
गौरतलब है कि बुधवार को ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी की 500 मेगावाट की छठी इकाई में बॉयलर की राख वाली पाइप अचानक फट गई। इस हादसे की चपेट में सौ से अधिक कर्मचारी आ गए। गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों की गुरुवार को मौत के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। घटना के बाद दर्जन भर घायल लोगों को जिला अस्पताल और शहर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। कुछ घायलों को एनटीपीसी के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
No comments found. Be a first comment here!