अमेठी, 25 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन आज एक बार फिर राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर आलोचना की। गौरतलब है राहुल गाँधी बीते कई दिनों से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर राफेल डील में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे है।
राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने देश के प्रधानमंत्री से सब के सामने पूछा कि उन्होंने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया, लेकिन इस सवाल पर मोदी जी मुझसे आंख में आंख नहीं मिला सके। राहुल ने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया था और इन्हीं चौकीदार ने देश की वायुसेना और युवाओं का पैसा अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, जिनपर विजय माल्या की तरह ही 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। मैंने देश के प्रधानमंत्री से सभी के सामने पूछा कि आपने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया। लेकिन इस सवाल पर पीएम इधर उधर देखते रहे और मेरी आंख में आंख मिलाकर जवाब ना दे सके। गौरतलब है राहुल गांधी ने इससे पहले बीते सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि खेल अभी शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में कांग्रेस यह बताएगी कि कैसे मोदी सरकार का हर काम एक चोरी की तरह है।
No comments found. Be a first comment here!