पटना, 10 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए और महागठबंधन में जबरदस्त जारी टक्कर के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार में जबदस्त कारनामा कर दिखाया है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जीत के बाद कहा कि आलोचकों को मिल गया है एक शानदार जवाब। आवैसी ने आगे कहा कि यह हमारे लिए एक महान क्षण है क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में 5 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बिहार में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में एआईएमआईएम अगली सरकार के गठन में अहम भूमिका निभा सकती है। ओवैसी के पास सत्ता की चाभी हो सकती है।