नई दिल्ली, 3 सितंबर (वीएनआई) श्रीमति निर्मला सीतारमण देश की नयी रक्षा मंत्री होगी, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गॉधी के बाद वे दूसरी महिला है जो देश की रक्षा मंत्री होगी. श्री पीयूष गोयल को रेलमंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं श्री अरुण जेटली के पास वित्त मंत्रालय बना रहेगा, इस के साथ उन्हे कोर्पोरेट मंत्रालय भी मिलेगा . रेलमंत्री पद ्से जाने वाले सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं. ्श्री मति स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय दिया गया है.नितिन गडकरी भू परिवहन के साथ अब गंगा एवं जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है. यह मंत्रालय उमा भारती से वापस ले लिया गया है. सुश्री भारती को स्वच्छता व पेय जल मंत्रालय दिया गया है. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मंत्रि मंडल का विस्तार कर मंत्रालय को प्रशासनिक दृष्टि से अधिक प्रभावी एवंम चुस्त बनाने के लिये कुछ अहम बदलाव किये. श्री मति इंदिरा गॉधी हालांकि पूर्ण कालिक रक्षा मंत्री नही थी लेकिन श्री मति सीतारमण केबीनेट मंत्री होंगी. ऐसे मेजबकि भारत को सीमापार से चीन और पाकिस्तान से गंभीर चुनौतियो का सामना करना पड़ रहा है,यह मंत्रालय और भी संवेदनशील हो गया है
आज पदोन्नत हुए श्री धर्मेन्द्र प्रधान के पास पेट्रोलियम मंत्रालय बरकरार है, साथ ही वे कौशल विकास का जिम्मा भी संभालेंगे, जिस के मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस्तीफा दे दिया था. एक अन्य पदोन्नत मंत्री नकवी अल्प संखयक मामलो के केबीनेट मंत्री होंगे . नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया. वह पंचायती राज मंत्री भी हैं. वहीं. . खेल्मंत्री विजय का कद भी छोटा कर दिया गया है. उन्हे अब संसदीय मामलो का मंत्री बनाया गया है, जबकि खेल व युवा मामलो के राज्यमंत्री राज्य वर्द्धन राठोड़ होंगे, साथ ही वे सूचना व प्रसारण्राज्य मंत्री भीबने रहेंगे.श्री गिरी राज सिंह को लघु एवंम मंझोले उद्द्योगो का मंत्री बनाया गया है पहले यह विभाग श्री कल राज मिश्र के पास था जिन्होने मंत्रि मंडल से इस्तीफा दे दिया था.श्री एस एस आहलुवालिया को संसदीय मामलो से हटा कर स्वच्छता एवंम पेय जल मंत्रालय दिया जायेगा.
अर्जुन मेघ्वाल को वित्त मंत्रालय से हटा कर संसदीय मामलो काराज्य मंत्री बनाया गया है. शिव प्रताप शुक्ल नय वित्त राज्य मंत्री होंगे. श्री अश्विनी चौबे स्वास्थय राज्य मंत्री होंगे जबकि श्री वीरेन्द्र कुमार महिला एवंम बाल विकास राज्य मंत्री होंगे. उन्हे अल्प संखयक मामलो का राज्य मंत्री भी बनाया गया हैश्री अनंत कुमार को कौशल विकास मंत्राल्य मिला है जबकि पहले यह मंत्रालय राजीव प्रताप रूडी के पास था. श्री राजेन्द्र शेखावत कृषि राज्य मंत्री होंगे
स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियो मे पूर्व राजनयिक हरदीप पुरी को हाउसिंग और शहरी मामले मंत्रालय बनाया गया है. श्री सत पाल सिंह मानव संसाधन राज्य मंत्री होंगे .आरके सिंह को ऊर्जा मंत्रालय तथा अल्फोंस कन्नाथनम पर्यटन राज्य मंत्री होंगे