नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) संसद के कल से शुरू हुए बजट सत्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्णकालिक बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर 'बही-खाता' के साथ नजर आईं।
निर्मला सीतारमण ने पिछले साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए लेदर बैग की जगह लाल कपड़े में लिपटे बही-खाते के साथ संसद में प्रवेश किया था। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। सदन में बजट पेश करने से पहले हर बार की तरह वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। बजट को राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है और अब केंद्रीय कैबिनेट में बजट पास होगा।
गौरतलब है अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे सवालों और आम जनता की चिंताओं के बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में मध्य वर्ग को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
No comments found. Be a first comment here!