कोलकाता, 13 अप्रैल, (चतुर्दिशा टाइम्स) पांच राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में घोषित आठ चरणों के चुनाव में जहाँ सभी दल चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में आज महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने एकदिवसीय धरने पर बैठ गई हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने पेंटिंग भी बनाई।
ममता बनर्जी गांधी मूर्ति के सामने जहां धरने पर बैठी है वह क्षेत्र सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है और वहां किसी भी प्रकार के कार्य के लिए सेना की अनुमति लेना अनिवार्य है। जिसे लेकर सेना की तरफ से कहा गया है कि हमें सुबह 9.40 बजे टीएमसी से कोलकाता के गांधी मूर्ति के लिए एनओसी के लिए एक आवेदन मिला, लेकिन अभी यह प्रक्रिया में है और अभी तक एनओसी जारी नहीं हुई है।
गौरतलब है चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सभी रैलियों पर 12 अप्रैल रात आठ बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक के लिए प्रतिबंध लगाया है। चुनाव आयोग ने हुगली की एक रैली के दौरान सांप्रदायिक मसले पर सरेआम वोट मांगने के आरोप में ममता बनर्जी पर यह प्रतिबंध लगाया है। वहीं टीएमसी इस फैसले को लेकर आज शाम को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी।