नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुख्य सचिव से मारपीट मामले में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।
उत्तरी जिला पुलिस दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसुलूकी और मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को भी आरोपित बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इन्हें आरोपित बनाते हुए चार्जशीट तैयार कर ली है और एक सप्ताह के अंदर तीस हजारी कोर्ट में दायर करेगी।
यह अपने आप में पहला मामला होगा जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर चार्जशीट दायर होगी। गौरतलब है कि यह घटना 19 फरवरी 2018 की है, जब केजरीवाल के आवास पर राशन कार्ड व अन्य मुद्दों पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से हाथापाई की गई। अंशु प्रकाश का आरोप है कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद थे और वह तमाशा देखते रहे। बताया जा है अगर यह लोग इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम तीन साल की सजा हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!