नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2020 पेश करते हुए जीएसटी के लिए दिवंगत अरुण जेटली को सलाम किया।
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मैं जीएसटी के मुख्य वास्तुकार दिवंगत अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया, जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। जीएसटी काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है, एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार के द्वारा भेजा गया पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस दुविधा को दूर किया। अब लोगों के खाते में सीधे पैसे जाते हैं।
निर्मला सीतरमण ने आगे कहा कि ये बजट इस दशक का पहला बजट है जिसपर पूरे देश की नजरें हैं। ये बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है, लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं। लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है।
No comments found. Be a first comment here!