मुंबई, 09 अप्रैल, (वीएनआई) महाराष्ट्र में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम से लौटे तबलीगी जमात के लोग किसी मानव बम से कम नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पने वीडियो मैसेज में कहा कि निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए लोग हमारे लिए मानव बम की तरह है, जो बड़ी जनसंख्या को संक्रमित कर रहे हैं।
गौरतलब है पिछले 24 घंटे में देश में 540 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 5734 लोग कोरोना से संक्रमित है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 343 कोरोना संक्रमण के मामले हैं, जिसमें से 187 केस सिर्फ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!