नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन और जेएनयू में हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था को लेकर आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर से गृह सचिव ने मुलाकात की है।
गौरतलब है जेएनयू हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस पर लगातार उठ रहे सवाल के बीच गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मुलाकात की है। अजय कुमार भल्ला ने अमूल्य पटनायक से दिल्ली की कानून व्यववस्था को लेकर मुलाकात की। वहीं दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष 13 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया था। इस दैरान अमूल्य पटनायक दिल्ली में बढ़ रहे अपराध और विश्वविद्यालयों में हुई हिंसा पर रिपोर्ट देंगे।
No comments found. Be a first comment here!