नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस ने बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान का बर्बरता से कत्ल कर दिए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 56 इंच का सीना और लाल आंख कहां हैं? आखिर सरकार कहां है?
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, 'पहले हेमराज अब नरेंद्र सिंह की पाकिस्तानी फौज ने बर्बरता से हत्या कर दी। सरकार क्या कर रही है। कहां गया 56 इंच का सीना और कहीं गई लाल आंख. कहां गया एक के बदले दस सिर लााने के वादा। मोदी जी सेना का इस्तेमाल राजनीति के लिए तो करते हैं लेकिन फौजियों और देश की सुरक्षा पर बिल्कुल नहीं सोचते। देश जवाब चाहता है और मोदी को इस पर जवाब देना होगा।' गौरतलब है बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेद्र सिंह के जम्मू के रामगढ़ में फायरिंग के दौरान गायब हो जाने और बाद में उनकी लाश मिलने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया हैं। नरेंद्र सिंह के शव के साथ भी बर्बरता की गई है। उनकी आंख निकाली गई और टांगें भी काटी गईं।
वहीं सुरजेवाला ने आज सोनीपत पहुंच शहीद के घरवालों से भी मुलाकात की है। सुरजेवाला ने एक और ट्वीट में कहा, 'मोदीजी, फ़ौजी देश का आत्मसम्मान हैं। उस स्वाभिमान को अगवा कर, आँखें निकाल, टाँगें काट, गला रेत, नापाक पाक ने हत्या कर डाली। शहीद नरेंद्र सिंह ने तो भारत माँ की सुरक्षा का सौभाग्य अपने ख़ून से लिखा। पर क्या आपका ख़ून नहीं खौलता? क्या अंतरात्मा नहीं कचौटती? देश जबाब माँगता है।'
No comments found. Be a first comment here!