नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) बीजेपी के तमाम नेताओं ने आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए काला दिवस मनाने का ऐलान किया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है और उनकी तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर तानाशाह पीएम मोदी ने देश को 43 साल पहले की इमरजेंसी का पाठ पढ़ाया। क्या कांग्रेस पर भड़ास निकालने से पीएम मोदी के जुमलों पर पर्दा डल सकता है?
इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी प्रेस वार्ता कर कहा था कि उस वक्त बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष देवकांत बरुआ ने एक नारा दिया था, 'इंदिरा तेरे नाम की जय, तेरे काम की जय, तेरे सबह की जय, तेरे शाम की जय।' हमने इस नारे को घुम-घुमकर पूरे बिहार में बुरी तरह फ्लॉप किया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भले ही कांग्रेस आपातकाल को लेकर माफी मांगी है लेकिन उनके डीएनए में इमरजेंसी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत आपातकाल को अंधेरे के रूप में याद करता है, जिसके दौरान हर संस्थान को तोड़ दिया गया था और डर का माहौल बनाया गया।
No comments found. Be a first comment here!