भोपाल, 02 जुलाई, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में नए मंत्रियों से कहा न खुद बैठूंगा, न आपको चैन से बैठने दूंगा.
मुख्यमंत्री शिवराज ने नए मंत्रियों को बधाई देने के साथ उन्हें तत्काल काम में जुट जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंत्रियों को स्वागत समाराहों से परहेज करने की सलाह दी और उन्हें कुछ खास हिदायतें भी दीं। गौरतलब है राजभवन में आयोजित समारोह में आज 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें 20 केंद्रीय और 8 राज्य मंत्री हैं।
No comments found. Be a first comment here!