नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों से वीआईपी कल्चर खत्म करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के स्वास्थ विभाग को सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कल्चर खत्म करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वीआईपी लोगों को कई सुविधाएं नहीं मिलेंगी। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब वीआईपी कमरें किसी को नहीं मिलेंगे। अब सभी लोगों को दिल्ली में एक समान इलाज मिलेगा।
केजरीवाल ने आगे ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 13,899 बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यह दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के मौजूदा बेड की संख्या से 120 फीसदी ज्यादा है। मौजूदा समय में दिल्ली में 11,353 बेड हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को एसी करने के लिए काम किया जा रहा है। वहीं पूर्वी दिल्ली में खिचड़ीपुर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक नया मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक बनेगा, जिसमें 460 बेड्स होंगे। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीते मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को लेकर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री केजरीवाल को सौंपी थी।
No comments found. Be a first comment here!