अलवर, 29 जून, (वीएनआई) अलवर मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद देशभर में गरमाई सियासत के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे भाजपा सरकार के समय हुई घटना बताते हुए जरूरत पड़ने पर दोबारा जांच करवाने की बात कही है।
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के मामले को लेकर कहा कि यह घटना भाजपा सरकार के समय हुई थी। उन्हीं के कार्यकाल में मामले की जांचकर चार्जशीट तैयार की गई थी। अब अगर किसी तत्थ में विसंगती पाई जाती है तो मामले की दुबारा से जांच करवाई जाएगी। वहीं भाजपा नेके पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने गोरक्षकों व हिन्दू परिषद के खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। गौरतलब है कि हाल ही राजस्थान पुलिस ने अलवर मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए पहलू खान, उसके बेटों व गो तस्करी में काम लिए गए वाहन मालिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
No comments found. Be a first comment here!