नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। वहीं पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प यात्रा का नाम दिया है।
एक जानकारी के अनुसार भाजपा विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को केंद्र में रखते हुए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। गौरतलब है जिस तरह से कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में तमाम सामाजिक सुधार के कदम उठाने की घोषणा की, न्याय योजना के तहत 72000 रुपए देने का ऐलान किया है, ऐसे में भाजपा के सामने दबाव होगा कि वह कांग्रेस के इन दावों पर पलटवार कर सके। माना जा रहा है कि भाजपा भी अपने घोषणा पत्र में कोई बड़ा ऐलान करेगी, जिसमे मुख्य रूप से किसान, महिला, युवाओं को तरजीह दी जाएगी। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीते रविवार को पार्टी के प्रचार की थीम को लॉन्च किया, जिसका नारा है फिर एक बार मोदी सरकार।
No comments found. Be a first comment here!