नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो दिन पहले चोरी हुई कार आज सुबह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बरामद कर ली गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार बरामद कर ली और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने अभी तक वाहन को अपने कब्जे में नहीं लिया है। चोरी के आरोप में अभी किसी को भी नहीं पकड़ा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हो जाएगी।
आम अदमी पार्टी के नाम पर रजिस्टर्ड नीले रंग की वैगनआर कार का इस्तेमाल पहले केजरीवाल करते थे। फिलहाल इस कार का इस्तेमाल पार्टी की मीडिया समन्वयक वंदना सिंह कर रही थीं। गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर 3 के बाहर से कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पार्टी के एक समर्थक ने केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कार चोरी होने के बाद उसे 'मेरी कार' कहते हुए और शहर में कानून और व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की आलोचना की थी।
No comments found. Be a first comment here!