लखनऊ, 05 मई, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की गिनती बिगड़ चुकी है।
अखिलेश यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी होगी और देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला महागठबंधन करेगा, उन्होंने कहा कि चार चरणों के मतदान में भाजपा की गिनती बिगड़ी चुकी है और इसी कारण अब वो विकास पर बात नहीं करते और न ही किसानों की आय दोगुना करने की बात करते हैं इसलिए प्रधानमंत्री अपने भाषण में कुछ भी कह रहे हैं।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 180 डिग्री प्रधानमंत्री हैं। वह जो भी कहते हैं ठीक उसका उल्टा करते हैं, उनकी भाषा बदल चुकी है, वह सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के ही नेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि अब वह केंद्र में सरकार नहीं बनाने वाली है, ऐसे में वह आईटी, सीबीआई और ईडी की मदद ले रहे हैं। अखिलेश बोले कि यह पहली बार है जब आचार संहिता लागू होने के बाद जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्र की सरकार लोगों को डराना चाहती है लेकिन अब भाजपा सरकार नहीं बनने वाली।
No comments found. Be a first comment here!