नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (वीएनआई)। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की अरुणाचल प्रदेश में एक पनबिजली परियोजना घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से उनके इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा, मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो पारदर्शिता और ईमानदारी की बात करते हैं, उन्हें इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, तब तक प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह मंत्री को या तो बर्खास्त कर दें या पद से इस्तीफा देने के लिए कहें। सुरजेवाला ने परियोजना से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच की भी मांग की।
रिजिजू की इस परियोजना में संलिप्तता से संबंधित रिपोर्ट एक दैनिक में प्रकाशित हुई। रिजिजू ने इसे एक 'सुनियोजित' खबर करार देते हुए मंगलवार को कहा कि यदि वे (दैनिक के कर्मचारी) अरुणाचल प्रदेश जाएंगे तो उनकी 'जूतों से पिटाई होगी।' अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली के लिए दो बांधों के निर्माण हेतु ठेकेदार को भुगतान करने के लिए पत्र लिखा।