अहमदाबाद, 04 सितम्बर, (वीएनआई) पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी को लेकर भूख हड़ताल का आज 11 वां दिन है। वहीं कई पार्टी के नेताओं ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की है।
गौरतलब है हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अहमदाबाद स्थित अपने घर पर नौकरी और शिक्षा में आरक्षण, किसानों की कर्जमाफी को लेकर अनशन पर बैठे हैं। बीते सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और जेडीएस चीफ एचडी देवेगौड़ा अपील की है कि हार्दिक अपना अनशन खत्म कर दें। जिस तरह से हार्दिक की तबियत बिगड़ रही है उसके बाद देवेगौड़ा ने हार्दिक से अनशन खत्म करने की अपील की है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है।
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हार्दिक पटेल से गुहार लगाई है कि वह अपना अनशन खत्म कर दें। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा हार्दिक पटेल अपने समाज व किसानों के प्रति किए गए संकल्पों की पूर्ति के लिए जिस तरह अनशन करते हुए संघर्षरत हैं, वो सराहनीय है. लेकिन हमारा उनसे आग्रह है कि वो अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि जनता को जाग्रत करनेवाले उनके आंदोलन व समर्थकों को उनके सक्रिय नेतृत्व की परम आवश्यकता है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी हार्दिक के समर्थन में अपील की थी।
No comments found. Be a first comment here!