नई दिल्ली, 22 जुलाई (वीएनआई) संसद के जारी मानसून सत्र के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह से दोनों सदनों में जमकर बवाल हुआ। वहीं बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर भी लोकसभा और राज्यसभा में भी जमकर बवाल हुआ।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इधर लोकसभा में भी ऐसा ही नजार दिखने को मिला, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कई बार विपक्षी सांसदों से सीट पर बैठने के लिए भी कहा। स्पीकर ने कहा कि चर्चा के लिए सभी सांसदों का सहयोग जरूरी है। मामला शांत नहीं होते देख उन्होंने 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। हंगामे की वजह से पहले दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद जब फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे। लोकसभा में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों के सदन नारेबाजी करते नजर आए। स्पीकर ओम बिरला ने सख्ती से विपक्षी सांसदों को अपनी जगह पर बैठने के लिए कहा, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आई इसके बाद 4 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जब हंगामा कम होता नहीं दिखा, तो दोनों सदनों को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!