ट्विटर की चहचहाहट.....

By Shobhna Jain | Posted on 18th Aug 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली, 18 अगस्त, (वीएनआई) राहुल गांधी :- हिंदुस्तान को अगर आगे बढ़ाना है उसमें किसान की भी जगह होनी चाहिये, मज़दूरों की भी,महिलाओं की भी नीतीश कुमार :- बिहार को विशेष सहायता दिलाने के लिए मेरे प्रयासों को मोदीजी द्वारा याचना बताने पर मुझे इतना ही कहना है कि बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुझे बार बार याचक के तौर पे किसी के दरवाज़े जाना पड़े तो इसमें मुझे कोई संकोच नहीं है लालू यादव :- केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज देने के बीच का अंतर समझना चाहिए।" मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे विशेष पैकेज की आड़ में दबाया जा रहा है। भूपेंदर यादव (बीजेपी) :- कौन आगे बढ़ा ? बताएँ नीतीश कुमार जी, बिहार या सिर्फ नीतीश कुमार? दावोँ और वादो की जमीनी हकीकत जमीन ही बयाँ कर रही है राम माधव (बीजेपी) :- पीएम ने 1.25 लाख करोड़ की घोषणा कर बिहार को दिया, अच्छे दिन आने वाले है बिहार में दिलीप पाण्डेय (आप) :- मोदी जी चुनाव पूर्व बिहार में अपराधिक आंकड़ो (34% वृद्धि) को लेकर चिंतित। लेकिन उनके ही आधीन दिल्ली पुलिस के भी आंकड़े यही हैं, कोई टिपण्णी? संजय सिंह (आप) :- सालों तक शीला सरकार का बिजली कंपनियों के साथ भ्रष्टाचार और बीजेपी की ख़ामोशी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा आशीष खेतान (आप) :- दिल्ली में बिजली के नाम पे जनता को लूटा जा रहा था. अगर केजरीवाल बिजली कम्पनियो के खिलाफ मोर्चा नहीं खोलता तो जनता की जेब ऐसे ही कटती रहती, अगर बदलाव लाना है तो सवाल तो उठाने होंगे. क्यों दिल्ली पुलिस और DDA यथास्थिति बनाये रखना चाहते है? क्या वे जनता के लिए काम कर रहे है?

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 22nd May 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india