टोक्यो,30 दिसंबर( अनुपमाजैन/वीएनआई) वह दिन दूर नही जब घरो मे ऐसे टॉयलेट आ जायंगे जिनके इस्तेमाल से बीमारी पता चल जायेगी. जापान मे एक ऐसा टॉयलेट विकसित किया है, जो उपयोग कर्ता के शरीर मे पल रही बीमारी भॉप लेता है, खास तौर पर यह टॉयलेट मूत्र रोग संबंधी बीमारी की चिकत्सीय उपकरण जैसी जॉच कर सकता है
जापान की सेनिटरीवेयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी 'टोटो' ने इस टॉयलेट का निर्माण किया है. 'फ्लोस्काई' नाम के टॉयलेट की खासियत है कि ये यूरिन फ्लो रेट को माप सकता है। इसके लिए इसे खास तरह के सेंसर्स से लैस किया गया है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस टॉयलेट मे पेशाब करता है,ये सेंसर्स यूजर के यूरीन फ्लो रेट ही यूरीन के वॉल्यूम परिवर्तन जैसी कई तरह की गणनाएं फौरन ही कर लेते हैं। मतलब कि जो मरीज दूरदराज़ के इलाकों में रहते हैं। इन मरीजों से दूर बैठा डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर इस एप्लीकेशन के ज़रिए नज़र रख सकता है।
'टोटो' ने अपने इस अनोखे टॉयलेट के बारे में जानकारी जापान के योकोहामा में हुए 'मी-बायो जापान 2015 कॉन्फ्रेंस' के दौरान दी। डॉक्टर की तरह सेहत के लिए अलर्ट करने वाले टॉयलेट के निर्माण में विशेष तकनीक प्रयोग की गई है। साथ ही इसमें प्रयोग की गई तकनीक को जापान की तेजी से बुजुर्ग होती जनसंख्या के लिए वरदान माना जा रहा है।
गौरतलब है कि ' टोटो' पिछले वर्ष से भारत मे भी टॉयलेट बनाने के काम से जुड़ी है,पिछले वर्ष कंपनी ने गुजरात मे टॉयलेट बनाने की विशाल परियोजना शुरू करने केलिये अपना संयंत्र शुरू किया जिसके तहत वह हर वर्ष ५ लाख टॉयलेट बनायेंगी
वी एन आई