नई दिल्ली २ अक्टूबर (वीएनआई)पूरे भारत मे देश में हर घंटे लगभग 16 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां देते हैं। इनमें अधिकतर हादसे सड़क में गड्ढो के कारण होती है। लेकिन अब एक ऐसी मशीन आ गयी है और जिसके इस्तेमाल के बाद 10 – 12 मिनट में गड्ढों को भरकर सड़क को आवागमन के लायक बनाया जा सकता है। यह मशीन है कनाडा में निर्मित ‘पैथोन 5000’,जिसकी कीमत हालांकि साढ़े 3 करोड़ रुपये पर यह सड़कों के गद्ढे तुरत फुरत भरने के लिये रामबाण साबित हो रही है , कुछ दिनो पहले ही बेंगलोर मे गडढे पाटने के लिये इसका प्रयोग किया गया, शहर के बीचोंबीच कंटीरवा स्टेडियम के पास दो बड़े पॉट होल और एक छोटे गड्ढे को भरने में मशीन को केवल 10 से 12 मिनट लगे।
इस मशीन की कार्यपद्धति के तहत सबसे पहले इस मशीन में लगा ब्लेड पहले पॉट होल को बराबर करता है, फिर हवा की तेज धार वहां जमी धूल को उड़ाता है। इसके बाद खास किस्म के पाइप से एक विशेष चिपचिपे पदार्थ की एक परत वहां जमती है। इसके बाद गर्म चारकोल और गिट्टी का मिश्रण बाहर आकर उसके ऊपर भर जाता है। अन्त में एक रोलर इसे समतल कर देता है और फिर अगले 2 से 5 मिनट के अंदर यह जगह आवाजाही के लायक हो जाती है।