लूदाना, जींद, हरियाणा ,20 जनवरी अनुपमा जैन (वीएनआई) वैज्ञानिक रूप से आलू और टमाटर की ग्राफ्टिंग से यानी दोनों की किस्म मिलाकर 'पोमेटो या टोमटो' का तो शायद नाम आपने सुना,अनेक देशो में तो यह सब्जी बनाम फल ख़ास दुकानो में बिक भी रहा है लेकिन प्राकृतिक रूप से एक ही पौधे पर टमाटर और आलू अपने आप उगने की बात !!!
हरियाणा के लुडाना गांव के एक किसान रणवीर ने अपने खेत में टमाटर और आलू को एक ही पौधे पर उगने का दावा किया है। किसान रणबीर ने कहा कि 6 महीने पहले उसको सड़क पर आलू का थैला मिला। उसमें से कुछ को उसने 250 वर्ग मीटर की जमीन पर बो दिया।
कुछ दिन बाद पौधे में से फूल आ गए। जो बाद में हेर रंग के फल के रुप में बदल गए। ये फल टमाटर की तरह थे और उनका स्वाद खट्टा था। रणबीर ने बताया कि पौधे को उखाड़ने के बाद उसकी जडी से 4 से 6 आलू के गुच्छे मिले।
गांव के ही एक किसान दीपक ने कहा कि शुरू में तो हमें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन रणबीर के खेत में जाने के बाद हमने पाया कि जिस पौधे पर आलू उग रहे थे उसी पौधे पर टमाटर भी।
अब इसका अध्ययन कृषि वैज्ञानिक कर रहे है गौरतलब है की 1977 में प्रयोगशाला में ग्राफ्टिंग के जरिये एक हे पौधे पर टमाटर और आलू उगाने का सफल प्रयोग हुआ लेकिन प्राकृतिक दृष्टि से एक ही पीढ़ी पर आलू और टमाटर उगना !!!