कुलगाम 26 अप्रैल (वीएनआई) दुनियाभर में जारी कोरोना आतंक के बीच भारत में सीमापार से हो रहे आतंक के बीच जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने आतंकियों की नापाक साजिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
एक जानकारी के अनुसार इलाके में कुलगाम में गुड्डर इलाके में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सेना के एक जवान को भी पैर में गोली लगी है। वहीँ कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार दो और आतंकियों के होने की सूचना है और जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!