नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (वीएनआई) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आज सुबह हुए बम धमाकों में तीन भारतीय नागरिक की भी मौत हुई है। वहीं इस हमले में अबतक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कोलंबो में भारतीय उच्चायोग को वहां के अस्पताल की ओर से तीन भारतीय नागरिकों की मौत के बारे में मिली है। मंत्री ने कहा कि हम आगे की जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। सुषमा स्वराज ने कहा कि मैंने श्रीलंका के विदेश मंत्री को अवगत कराया है कि भारत सभी मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। आवश्यकता पड़ने पर हम अपनी मेडिकल टीमों को भी भेजने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की है और हर संभव मदद देने की बात भी कही है।
No comments found. Be a first comment here!