देहरादून, 3 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। केदारनाथ के कपाट छह महीने पहले सर्दियों में बंद हुए थे और मोदी कपाट खुलने के बाद मंदिर में सबसे पहले दर्शन करने वालों में शामिल रहे।
मोदी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया।
मोदी ने हिंदुओं के पवित्र धर्म स्थल के कपाट खुलने के इंतजार में वहां खड़े करीब 2,500 श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
केदारनाथ मंदिर चार धामों में से एक है।
मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही सुबह करीब 8.50 बजे वहां पहुंच गए।
इससे पहले मोदी भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां उत्तराखंड के राज्यपाल के.के. पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य के मंत्रियों और अन्य भाजपा नेताओं ने मोदी का स्वागत किया।
उसके बाद वे एक हेलीकॉप्टर में बैठकर केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री दिन में योग गुरु बाबा रामदेव की मौजूदगी में पतंजलि योगपीठ में एक अत्याधुनिक शोध केंद्र का उद्घाटन करेंगे।--आईएएनएस