नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय में आज जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 35A की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है।
मुख्य नयायधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। सर्वोच्च न्यायलय में आज होने वाली इस सुनवाई को टालने के लिए एक अर्जी भी दाखिल की गई है। जबकि अलगाववादियों ने सुनवाई को लेकर घाटी में दो दिन का बंद बुलाया है। वहीं, हिंसा की आशंका को देखते हुए कश्मीर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया गया है। सर्वोच्च न्यायलय में होने वाली इस अहम सुनवाई से पहले सभी हुर्रियत नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है। घाटी में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35A को लेकर बीजेपी के अलावा बाकी राजनीतिक दल विरोध में दिखाई दे रहे हैं वहीं, अलगाववादी भी इस सुनवाई के खिलाफ हैं। इसके पहले भी राज्य में अशांति की आशंका के मद्देनजर कई बार ये सुनवाई टाली जा चुकी है। आज भी सुनवाई को लेकर कश्मीर में हालात काफी तनावपूर्ण हैं। गौरतलब है कि आर्टिकल 35ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली मुख्य याचिका 'वी द सिटिजन' नामक एनजीओ ने साल 2014 में दायर की थी। इस याचिका में कहा गया था कि इस अनुच्छेद के कारण राज्य के बाहर के नागरिकों को संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!