नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो और अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज जिस तरह से किया जा रहा है उसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है।
सुप्रीम कोर्ट ने देश के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि मरीजों का इलाज जानवरों से भी बदतर तरीके से हो रहा है। कोर्ट ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में मरीजों के बदतर इलाज का स्वत: संज्ञान लिया है और अस्पतालों की हालात पर चिंता जाहिर की है।
गौरतलब है दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वार्ड में कई लोगों के शव पड़े होने की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद अस्पताल के भीतर कोरोना मरीजों के साथ हो रहे बर्ताव की हकीकत सामने आई थी। वहीं महाराष्ट्र के जलगांव के सिविल अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला का कोरोना वायरस से निधन हो गया। वहीं महिला का शव अस्पताल शौचालय में कई दिन तक पड़ा रहा।
No comments found. Be a first comment here!