कोलंबो, 6 दिसम्बर (वी एन आई)श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सहित ।विश्व के अनेक देशो के नेताओ ने सुश्री जयललिता के निधन पर ्शोक जताया है,श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में उनका कद काफी ऊंचा था, उनके निधन से भारत ने एक अग्रणी महिला नेता और गरीबों का समर्थक खो दिया है. सिंगापुर, मलेशिया के नेताओ और भारत स्थित कनाडा के राजदूत नादेर पटेल भी सुश्री जयललिता के निधन पर सम्वेदना व्यक्त की है.सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाल्कृणन ने भी उनके निधन पर दुख जताया .श्री पटेल ने कहाकि तमिलनाडु की जनता तथा राज्य के विकास और प्रगति केलिये उनकेअमूल्य योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता
सिरिसेना ने जारी बयान में कहा कि जयललिता का जीवन पूरी तरह गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित था। उन्हें जनता काफी प्यार करती थी। इसी वजह से लोग प्यार से उन्हे 'अम्मा' कहते थे।"
सिरिसेना ने कहा, "इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं।" जयललिता समय समय पर श्री लंका मे तमिलो के हित ्के मुद्दे उठाती रहती थी.उन्होनेने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी की निंदा की थी।