श्रीनगर, 13 सितंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश के तहत श्रीनगर स्थित बेमीना इलाके में पुलिस पब्लिक स्कूल के पास सड़क पर एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ, जिसे सीआरपीएफ की टीम ने प्राप्त किया है।
सीआरपीएफ की टीम ने बताया कि एनएच 44 को खोलने के लिए दैनिक अभ्यास के दौरान एक रेत की बोरी सड़क के पास डिवाइडर पर मिली। इस बालू की बोरी में 6 चाइनीज ग्रेनेड मिले हैं, हाइवे पर भीड़ होने की वजह से इन्हें वहां पर निष्क्रिय नहीं किया गया बल्कि पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ताकि उसे डिस्पोज किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!