नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज दिल्ली के मंडी हाउस में कुछ प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ विरोध मार्च करने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
एक जानकारी के अनुसार सीएए के विरोध में लोग मंडी हाउस से बाराखंबा तक मार्च निकाल रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन रोकने के लिए मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी है लेकिन प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे जुटना शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि संसद मार्ग को सुरक्षा के मद्दे नजर बंद कर दिया गया है, ट्रैफिक से बचने के लिए इस रास्ते से परहेज करें।
No comments found. Be a first comment here!