हैदराबाद, 06 दिसंबर, (वीएनआई) तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर का रेप कर हत्या करने वाले चारों आरोपियों की आज सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा ये सब कानूनी प्रणाली के माध्यम से होना चाहिए।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, एक आम नागरिक के रूप में मुझे खुशी हो रही है कि यह अंत था जो हम सभी उनके लिए चाहते थे। लेकिन यह अंत कानूनी प्रणाली के माध्यम से होना चाहिए था। यह उचित चैनलों के माध्यम से होना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, हमने हमेशा उनके लिए मृत्युदंड की मांग की है, और यहां पुलिस सबसे अच्छी जज है, मुझे नहीं पता कि यह किन परिस्थितियों में ये हुआ। गौरतलब है पुलिस-आरोपियों के बीच ये मुठभेड़ उसी जगह हुई जहां पर इन दरिंदों ने दिशा के साथ रेप किया था।
No comments found. Be a first comment here!