नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन से पूरे देश में शोक के माहौल के बीच राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, खिलाड़ी मिल्खा सिंह के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है। उनके संघर्ष और चरित्र की ताकत की कहानी भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया, जिन्होंने अनगिनत भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया था। उनके प्रेरक व्यक्तित्व ने खुद को लाखों लोगों का प्रिय बना दिया। उनके निधन से आहत हूं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, अभी कुछ दिन पहले ही मेरी मिल्खा सिंह जी से बात हुई थी। मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बातचीत होगी। कई नवोदित एथलीट उनकी जीवन यात्रा से ताकत हासिल करेंगे। उनके परिवार और दुनिया भर में कई प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
गौरतलब है रीब एक महीने से कोरोना से जंग लड़ रहे फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का बीते शुक्रवार देर रात 91 साल की उम्र में निधन हो गया।