नई दिल्ली, 29 मार्च (वीएनआई)| केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच पुलिस कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जावड़ेकर ने मीडिया को बताया, यह बहुत ही बुरी खबर है, मैं अभिभावकों और छात्रों के दर्द को समझ सकता हूं। पेपर लीक मामले में जो भी शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगी। मैं सो नहीं सकता, मैं भी एक अभिभावक हूं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह कक्षा-10 का गणित और कक्षा-12 का अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित करेगा। यह कदम प्रश्नपत्र के लीक होने के कारण उठाया गया। अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और गणित की परीक्षा बुधवार को आयोजित की गई थी। दोनों विषयों के प्रश्नपत्र व्हाट्स एप पर प्रसारित पाए गए थे।
No comments found. Be a first comment here!