नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज अपने ओडिशा के दौरे पर राज्य में करीब 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आज के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज ओडिशा के दौरे पर आईआईटी-भुवनेश्वर के नए कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे। इस कैंपस का निर्माण 1660 करोड़ रु की लागत से हुआ है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क व परिवहन से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी परियोजनाओं का लोकार्पण करने के अलावा खुरदा के नजदीक एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी नए साल में भी जनवरी में दो बार ओडिशा का दौरा भी करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!